Amazon Fraud : अमेज़न घोटाले में 8,500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार   : बीजेपी का पर्दापाश करें    : महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल के निर्देश

HomeपुणेPolitical

Amazon Fraud : अमेज़न घोटाले में 8,500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार : बीजेपी का पर्दापाश करें : महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल के निर्देश

Ganesh Kumar Mule Oct 06, 2021 3:03 PM

7th Pay Commission | PMC Education Department | शिक्षण विभागातील 435 सेवानिवृत्त सेवकांना अखेर सातव्या वेतन आयोगाप्रमाणे फरक आणि पेन्शन
Pune Congress : कन्हैया कुमारच्या सभेने पुन्हा एकदा दिसून दिले; पुणे काँग्रेस मध्ये सर्व काही आलबेल नाही! 
Khadakwasla Canal Advisory Committee | पुणे महानगरपालिकेने गळती रोखण्यासाठी उपाययोजना कराव्यात | अजित पवार | 25 नोव्हेंबर पासून रब्बी आवर्तन

 अमेज़न घोटाले में 8,500 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार

 : बीजेपी का पर्दापाश करें

 : महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल के निर्देश

 पुणे: अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एचके पाटिल ने भाजपा केंद्र सरकार से अमेज़ॅन घोटाले में 8,500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने और आगामी महानगरपालिका चुनाव में भारी जीत की अपील की है.

: कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत

 पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल ने कांग्रेस भवन का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस अवसर पर पार्टी के नगर अध्यक्ष रमेश बागवे व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने श्री विट्ठल की मूर्ति भेंट कर रुई का हार पहनाकर पाटिल का अभिनंदन किया.  इस अवसर पर कांग्रेस सचिव सोनल पटेल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बसवराज पाटिल, आरिफ नसीम खान, कृषि राज्य मंत्री डॉ. विश्वजीत कदम सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
 केंद्र की बीजेपी सरकार ने लोगों को निराश किया है.  महंगाई और बेरोजगारी की समस्या विकराल हो गई है. कोरोना का साथ भी ठीक से नहीं संभाला.  निजीकरण के नाम पर कई सरकारी संस्थान अडानी और अंबानी को सौंप दिए गए हैं.  पाटिल ने आलोचना की कि श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिकों को असुरक्षित बनाया गया है.  पाटिल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एमेजॉन की मदद के लिए 8,546 करोड़ रुपये का गबन किया है.  पाटिल ने कहा कि अमेजन घोटाले से छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को नुकसान हुआ है.  जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो उसने पुणे नगर निगम में कई विकास कार्य किए.  पुणे को आईटी हब बनाया.  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि झूठे वादे कर नगर निगम में सत्ता में आई भाजपा शहर का विकास करने में विफल रही.  पटोले ने विश्वास व्यक्त किया कि पुणे की जनता कांग्रेस को सफलता देगी जो सभी तत्वों के साथ मिलकर काम कर रही है.
 कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद दत्ता बहिरट ने किया.  नगर निगम में पार्टी के समूह नेता आबाबागुल ने उनका धन्यवाद किया.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0