Team India : Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे  T20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ेंगे रवि शास्त्री : रिपोर्ट

HomeBreaking Newsदेश/विदेश

Team India : Rahul Dravid : राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे  T20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ेंगे रवि शास्त्री : रिपोर्ट

Ganesh Kumar Mule Nov 01, 2021 6:06 AM

Dr. Bhagwan pawar | पुणे महापालिकेला मिळाले नवीन आरोग्य प्रमुख! | डॉ भगवान पवार यांची सरकारकडून प्रतिनियुक्तीने नियुक्ती
Pariksha pe Charcha | क्रांतीवीर लहुजी वस्ताद शाळेत ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम संपन्न
PMC  Hawker’s License are sold in Pune!  |  Warning to take action from Pune Municipal Corporation

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे

 T20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ेंगे रवि शास्त्री : रिपोर्ट

 

नई दिल्ली: टीम इंडिया को जल्द ही नया कोच मिलने वाला है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए सहमत हो गए हैं. वह दो साल इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. कहा जा रहा है कि वर्तमान कोच रवि शास्त्री संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे. वहीं, पारस महाम्ब्रे को बॉलिंग कोच बनाने की संभावना जताई जा रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “द्रविड़ राजी हो गए हैं और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. अब अन्य पदों पर विचार किया जाएगा जबकि विक्रम राठौर बल्लेबाजी के कोच के रूप में बने रहेंगे. युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इन सभी ने द्रविड़ के साथ काम किया है. इससे भारतीय क्रिकेट के लिए पिच पर विश्व विजेता बनने की राह पर चलना और भी आसान हो जाएगा.”

सूत्र ने आगे कहा, “जय शाह और सौरव गांगुली ने उनसे (द्रविड़) बात की और उन्हें टीम इंडिया के कोच बनाने के लिए मनाया. द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हितों को सबसे ऊपर रखा है इसलिए चीजें आसान हो गईं. राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेगा तो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट रविवार से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा है. बीसीसीआई (BCCI) ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. भारत अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आगामी टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0