Financial Deadline in September | 30 सितंबर से पहले करा लीजिए ये काम | वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
Financial Deadline In September: सितंबर खत्म होने को आया है और इसी के साथ फाइनेंशियल डेडलाइन भी करीब आ रहीं हैं. कई जरूरी काम हैं जो आपको जल्द खत्म करने होंगे जैसे छोटी बचत योजना में आधार-पैन कार्ड को जमा करवाना, आधार कार्ड अपडेट और सबसे जरूरी 2000 के नोटों को बैंक में जमा कराना. आइए इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
SBI WeCare में इन्वेस्ट
SBI की WeCare स्कीम इस महीने के अंत में खत्म हो रही है यानी 30 सितंबर के बाद आप इस स्कीम में निवेश नहीं कर पाएंगे. बता दें कि ये स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और इसमें केवल बुजुर्ग नागरिक ही इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस योजना के तहत बुजुर्ग नागरिक 5 साल से ज्यादा डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स का Additional Interest दिया जाता है.
Small Saving Scheme में आधार जमा कराएं
अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है तो 30 सितंबर से पहले अपना आधार और पैन संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करा दें वरना आपका अकाउंट 1 अक्टूबर को सस्पेंड या फ्रीज कर दिया जाएगा . ऐसे में जल्द से जल्द अपनी बैंक शाखा में जाकर आधार नम्बर जमा करवाएं.
IDBI Amrit Mahotsav FD
अगर आप इसमें निवेश करते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इस स्कीम में निवेश की डेडलाइन भी 30 सितंबर 2023 है. बता दें कि स्कीम के तहत General, NRE और NRO कस्टमर को 7.10 % के रेट पर ब्याज दे रही है. वहीं इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को बैंक 7.60 % की दर से ब्याज दे रहा है और 444 दिन के एफडी के लिए बैंक आम ग्राहकों को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी ब्याज दे रही है.
Demat और Mutual Fund Nomination
SEBI ने ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट होल्डर्स को अपने खातों में एक नॉमिनी का नाम बताने के लिए कहा है,अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो आपको 30 सितंबर 2023 से पहले ये करना होगा और अगर आप ये करने में असफल रहते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा. लेकिन अगर आप नॉमिनी नहीं चुनना चाहते हैं तो “नॉमिनेशन से बाहर निकलना” का ऑप्शन चुन सकते हैं.
2000 रुपये को एक्सचेंज कराइए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई 2023 को 2000 के नोटों पर बैन लगा दिया था जिसके बाद से लोगों को ये नोट जमा कराने या एक्सचेंज कराने के लिए 30 सितंबर 2023 की डेडलाइन दी गई है. अगर आपने नोट बैंक में जमा नहीं कराए है तो समय रहते कर लें.