Ananya pandey : Drug case : करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ के बाद निकलीं अनन्या : एनसीबी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से बुलाया 

HomeBreaking Newsदेश/विदेश

Ananya pandey : Drug case : करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ के बाद निकलीं अनन्या : एनसीबी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से बुलाया 

Ganesh Kumar Mule Oct 21, 2021 2:07 PM

Sanjay Raut : क्रूझ ड्रग्ज पार्टीप्रकरणी संजय राऊत आक्रमक  : एसआयटीमार्फत चौकशीची मागणी
Drug case : Ananya pandey : अनन्या पांडे के घर पर एनसीबी का छापा
Ananya Pandey : चौकशीला जाण्यापूर्वी अनन्या पांडेचा मोठा ‘गेम’ 

करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ के बाद निकलीं अनन्या

: एनसीबी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से बुलाया

ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को एनसीबी ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। एक्ट्रेस से एनसीबी के दफ्तर में करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ की गई। अनन्या से सवाल-जवाब करने के लिए एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े मौजूद थे। अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की दोस्त रही हैं। ऐसे में अनन्या से आर्यन खान के बारे में सवाल पूछे गए हो, ऐसा हो सकता है। अनन्या से शुक्रवार सुबह 11 बजे फिर से पूछताछ होनी है।

गुरुवार को पड़ी रेड


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर एनसीबी ने आज यानी गुरुवार को छापा मारा। यह रेड मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर की गई।

जिस एक्ट्रेस की चैट सामने आई क्या वह अनन्या?


एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट लगी है। चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी चैट को आधार बनाकर एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत बाकी आरोपियों की रिमांड मांगी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वह उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं।

:शाहरुख के घर भी पहुंची एनसीबी की टीम


गुरुवार को शाहरुख के घर ‘मन्नत’ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची। जांच एजेंसी ने बताया कि वह शाहरुख के घर कुछ जरूरी दस्तावेज लेने गई थी। गुरुवार सुबह ही शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान से जेल में मुलाकात की थी। दोनों के बीच 15 से 20 मिनट बात हुई। बातचीत के बाद शाहरुख खान जेल से निकल गए।