Hindi News | RSS  | BJP | पुणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक | गृह मंत्री, सरसंघचालक, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे

HomeBreaking Newsपुणे

Hindi News | RSS | BJP | पुणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक | गृह मंत्री, सरसंघचालक, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे

Ganesh Kumar Mule Sep 08, 2023 6:18 AM

Pune Airport New Terminal | नवे टर्मिनल लवकर होणार कार्यान्वित | पुण्याच्या प्रश्नांबाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहांसोबत बैठक
Amit Shah : Book : ‘अमित शाह आणि भाजपची वाटचाल’ पुस्तकाचे सोमवारी प्रकाशन
Hindi Day | Amit Shah | केंद्रीय गृह आणि सहकार मंत्री अमित शहा यांनी देशवासियांना दिल्या हिंदी दिनाच्या शुभेच्छा

RSS | BJP | बीजेपी और संघ परिवार (RSS) ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव (General Élections) की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी योजना के लिए पुणे को स्थान के रूप में चुना गया है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में चर्चा शुरू हुई कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पुणे से चुनाव लड़ सकते हैं. इसलिए पुणे में आरएसएस की समन्वय बैठक आयोजित की गई है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सरसंघचालक मोहन भागवत, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. इसलिए इस बैठक की ओर ध्यान खींचा गया है. (आरएसएस | भाजपा)

| हिंदी भाषा दिवस के लिए गृह मंत्री पुणे के दौरे पर

14 एवं 15 सितम्बर 2023 को केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में हिन्दी भाषा दिवस 2023 एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा परिषद् का संयुक्त आयोजन श्री. शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र) में आयोजित किया गया। साथ ही पुणे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में 14 से 16 सितंबर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संघ परिवार के संगठनों की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक होगी. उस बैठक के केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह, सरसंघचालक मोहन भागवत, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, निवर्तमान दत्तात्रेय होसांबले बीजेपी के संगठन सचिव बीएल संतोष बैठक में पूर्णकालिक रूप से शामिल होंगे. बैठक का आयोजन तिलक स्ट्रीट स्थित एसपी कॉलेज मैदान में किया गया है.

देश में इस समय चुनाव की बयार चल रही है। उसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी तैयारी कर रहा है. भारत का नेतृत्व विपक्ष ने किया है. लेकिन सत्यधारी उन्हें हराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी हाल ही में कसबा विधानसभा उपचुनाव हार गई थी. यह हार बीजेपी पर भारी पड़ी है. इसी के तहत अब बीजेपी ने पुणे पर अच्छा ध्यान दिया है. नरेंद्र मोदी भी पुणे से चुनाव लड़ सकते हैं. इसी पृष्ठभूमि में पुणे में टीम की समन्वय बैठक आयोजित की गई है. इसमें अलग-अलग विषयों पर मंथन किया जा सकता है.