NCP New Chief Hindi News| समिति ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया नया प्रमुख कौन होगा?
NCP New Chief Hindi News| शरद पवार (Sharad pawar) ने एनसीपी प्रमुख (ncp chief) के पद से हटने का फैसला किया है, लेकिन उनके इस्तीफे को चयन समिति ने खारिज कर दिया है। समिति ने प्रस्ताव दिया है कि शरद पवार को पद पर बने रहना चाहिए। प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव दिया है। (NCP new chief Hindi news)
मुंबई में एनसीपी के क्षेत्रीय कार्यालय में इस समय बैठक चल रही है। सोलह सदस्यीय समिति ने पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. एनसीपी के कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं का हंगामा है। कार्यकर्ता शरद पवार के नाम से ऐलान कर रहे हैं। एक कार्यकर्ता ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। (Sharad pawar News)
शरद पवार ने मंगलवार को पद से हटने का फैसला किया है. इससे पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। नेता और कार्यकर्ता पवार से अध्यक्ष पद नहीं छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं. (Sharad pawar News)