Place Making : smart city : स्मार्ट सिटी को पार्षद अमोल बालवडकर ने दिया यह सुझाव

Homeपुणेहिंदी खबरे

Place Making : smart city : स्मार्ट सिटी को पार्षद अमोल बालवडकर ने दिया यह सुझाव

Ganesh Kumar Mule Sep 18, 2021 8:12 AM

Pune Loksabha Election | पुणे लोकसभा निवडणुकीसाठी मतदान केंद्र सज्ज
Palkahi Sohala 2024 | पालखी मार्गांवर वारकरी यांना सुविधा उपलब्ध करून देण्याचे महापालिका आयुक्तांचे अधिकाऱ्यांना आदेश | पालखी मार्गांची अधिकाऱ्या सोबत आयुक्तांची पाहणी 
Irrigation Dept Vs PMC | वाढीव पाणी बिलावरून महापालिका आणि पाटबंधारे विभागात रंगला वाद

प्लेसमेकिंग का काम तुरंत पूरा करें

 : स्मार्ट सिटी प्रशासन को पार्षद अमोल बालवडकर का सुझाव

 पुणे : पार्षद अमोल बालवडकर ने बालेवाड़ी में मधुबन, गोल्डन ट्रेलिस, पलाज्जो, सैफायर पार्क के नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया.  इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के माध्यम से शुरू किए गए प्लेस मेकिंग कार्य को तत्काल पूरा करने का सुझाव दिया. उन्होंने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों और ठेकेदारों को सड़कों और फुटपाथों के अंतिम चरण को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए.  उन्होंने जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट चालू करने को भी कहा.

 : विकास कार्यों से संतुष्ट नागरिक

 मैं पिछले एक साल से प्रशासन और स्मार्ट सिटी के साथ इस क्षेत्र में सड़क, स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ, प्लेसमेकिंग जैसे विभिन्न कार्यों का अनुसरण कर रहा हूं और वर्तमान में यह काम अंतिम चरण में है. बानेर-बालेवाड़ी क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से नागरिक संतुष्ट हैं और वे इससे खुश हैं.

 : ऐसे शुरू हैं प्लेसमेकिंग के काम

 पार्षद अमोल बालवडकर ने बताया कि बालेवाड़ी क्षेत्र में 18 मीटर, 24 मीटर, 30 मीटर चौड़ी सड़कों सहित करीब 9 किमी सड़क (स्मार्ट स्ट्रीट) विकसित की गई है.  साथ ही बानेर क्षेत्र में 6 किमी सड़कें (स्मार्ट स्ट्रीट) विकसित की गई हैं.  इसमें 18 मी., 24 मी.  चौड़ी सड़कें शामिल हैं. स्मार्ट सिटी के माध्यम से बानेर-बालेवाड़ी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगभग 20 जगह निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं.  साथ ही पूरे बानेर बालेवाड़ी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को रोशन करने के लिए बनेर क्षेत्र में करीब 500 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं.  बालेवाड़ी क्षेत्र में 325 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं और 350 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अंतिम चरण में है.  साथ ही बानेर-बालेवाड़ी क्षेत्र के विभिन्न चौकों पर करीब 25 हाई मास्ट स्थापित कर विभिन्न चौकों को रोशन करने का काम चल रहा है.  ऐसा भी बालवडकर ने कहा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0